SANKALP EXPRESS WEEKLY NEWSPAPER

खराब स्वास्थ्य के चलते अमर सिंह को 19 सिंतबर तक जमानत मिली गुरूवार

Picture
सितंबर 15, 2011,12:45 नई दिल्ली। कैश फॉर वोट मामले में फंसे अमर सिंह को फिलहाल 19 सिंतबर तक तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिल गयी है। उन्हें उनकी खराब सेहत के चलते जमनात दी गयी है। इस बीच अमर सिंह दिल्ली छोड़कर नहीं जा सकते हैं। उन्हें अपनी बेल पर अगली सुनवाई के लिए 19 सिंतबर को हर हालत में कोर्ट में पेश होना होगा अगर वो पेश नहीं हो पाते हैं तो उनके वकील को ये बात कोर्ट में बतानी होगी।इस बेल के बाद अमर सिंह एम्स छोड़कर अपना इलाज किसी प्राईवेट नर्सिंग होम से भी करा सकते हैं। वो एम्स में इलाज कराने के लिए बाध्य नही है। तीस हाजारी कोर्ट ने ये फैसला एम्स और तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट पर लिया है।
इससे पहले बुधवार को एम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अमर सिंह की किडनी में नहीं दिमाग में परेशानी है इसलिए उन्हें मनोचिकित्सक की जरूरत है। रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा गया है कि किडनी में परेशानी के चलते अमर सिंह को उल्टियां और दस्त हो रही है। लेकिन इससे कहीं ज्यादा अमर सिंह को चितां और बैचेनी परेशान किये हुए हैं इसलिए उन्हें तत्काल मनोचिकित्सक की जरूरत है। एम्स प्रशासन के अलावा तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी अमर सिंह की मेडिकल रिपोर्ट तीस हजारी कोर्ट को सौंपी थी। सोमवार को अमर सिंह को तिहाड़ जेल से एम्‍स में भर्ती कराया गया था। उनकी किडनी में परेशानी थी। गौरतलब है कि जुलाई 2008 में संसद में विश्‍वास मत से पहले सांसदों को रिश्‍वत देने के आरोप में बीते 6 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।  

साल 2014 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम राहुल होगा

Picture
साल 2014 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम राहुल होगा : अमेरिकी रिपोर्ट बुधवार, सितंबर 14, 2011,14:49 [IST] A A A
Newsletter Its Free! .नई दिल्ली। आज राजनीति के गलियारे में काफी सुगबुगाहट है,  वजह है अमेरिकी रिपोर्ट का सामने आना जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के कसीदे पढ़े गये हैं और उन्हें भाजपा में पीएम खेमे का प्रबल दावेदार बताया है। वहीं उसने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के बारे में भी कुछ सनसनीखेज खुलासे किये हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल के ईर्द-गिर्द पूरी कांग्रेस पार्टी मंडरा रहती है। साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस उन्हें ही पीएम को तौर पर पेश करेगी। जनता का उन्हें मिला-जुला समर्थन मिलता हैं लेकिन इतने प्रमुख पद पर होने के बावजूद राहुल गांधी कभी-कभी बिना दिमाग की बातें करते हैं और गलतियां करते जाते हैं। जिसका खामियाजा कांग्रेस को आगे भुगतना पड़ सकता है।वैसे आपको बता दें कि साल 2014 का चुनाव राहुल बनाम मोदी लड़ा जा सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी बड़ाई की गई है। नीतीश कुमार को विकास पुरूष बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नीतीश की उपस्थिति में बिहार प्रगति की राह पर अग्रसर है।